

भुखमरी के कगार पर पहुंच गया बुनकर मजदूर: अच्छन खाँ
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य October 23, 2020 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
बसखारी,अंबेडकर नगर/ भारतीय बुनकर जागरण मंच की एक आवश्यक बैठक के केंद्रीय कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मेराज अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में भारतीय बुनकर जागरण मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अच्छन खाँ ने कहा कि सन 2006 की तत्कालीन सरकार ने बुनकरों की दयनीय हालत देखते हुए तथा बुनकरों को समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य मीटर हटाकर प्रत्येक लूम पर एक फिक्स रेट लागू किया था लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार और उत्तर प्रदेश में आदित्य योगी नाथ की सरकार ने बुनकरों को परेशान करने के उद्देश्य मीटर प्रणाली पुनः लागू कर दिया जिससे लाखों लाख बुनकर मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है केंद्र और राज्य की सरकारें गरीब बुनकरों को बर्बाद हो तबाह कर देना चाहती है जिसको किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि अगर सरकार शीघ्र नहीं चेती तो भारतीय बुनकर जागरण मंच एक लंबा आंदोलन छोड़ने पर मजबूर हो जाएगी बैठक में इश्तियाक अहमद अंसारी अनीस अहमद अंसारी अब्दुल शाहबाज अंसारी गयूर अंसारी जासलीक अंसारी मोहम्मद अहमद अंसारी पहलवान बदरे आलम अंसारी अखलाक अहमद मुबीन अंसारी इसरार अहमद अंसारी मोहम्मद अफसर अंसारी खतीब अंसारी नईम अंसारी अर्शील अंसारी निजाम अंसारी सादिक अंसारी सादिक अंसारी जफर आलम मोहम्मद रिजवान जमील अहमद अंसारी बिलाल अंसारी नियाज अंसारी अब्दुल मुट्टलिब अंसारी आलम अंसारी मोहम्मद अहमद अंसारी तस्लीम रजा अंसारी मोहम्मद मासूम अंसारी मुन्ना मंसूरी सलीम मंसूरी परवेज मुशर्रफ मसला उद्दीन अंसारी दानिश अंसारी आसिफ अंसारी आदि बुनकर नेता बैठक में मौजूद रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.