माँ सरयू को पीली चुनरी अर्पित की माँ सरयू को पीली चुनरी अर्पित की
अयोध्या  । केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं प्रमुख संरक्षक विजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि हम... माँ सरयू को पीली चुनरी अर्पित की

अयोध्या  । केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं प्रमुख संरक्षक विजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि हम लोग कोरोना महामारी के नाते दुर्गापूजा महोत्सव विगत वर्षो की भाँति भव्य रूप से नहीं मना पा रहे है परन्तु भक्तो का भक्तिभाव माता के प्रति कहीं से भी कम होता नजर नहीं आ रहा है।उपरोक्त जानकारी देते हुये केन्द्रीय समिति के प्रवक्ता डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि माँ की प्रतिमाओ का विसर्जन बिना किसी विघ्न बाधा के सकुशल सम्पन्न हो सके इसके लिए केन्द्रीय समिति के पदाधिकारीगण विसर्जन स्थल निर्मलीकुण्ड पहुँचे जहां विसर्जन घाट प्रभारी संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व मे अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सहसंयोजक गगन जायसवाल, पुलिस समन्वयक जे0 एन0 चतुर्वेदी, विद्युत प्रभारी सुप्रीत कपूर, ज़ोनल प्रमुख अखिलेश पाठक, मुरलीधर बत्रा, रंजीत शर्मा, अमित कनौजिया, पंकज सिंह, मदन सिंह, इन्दु मोटवानी, सुमित साहू एवं संस्कार श्रीवास्तव आदि ने माँ दुर्गा एवं माँ सरयू की पूजा अर्चना किया। पूजन के क्रम मे सर्वप्रथम केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों ने पुरोहित जी के द्वारा माँ सरयू को पत्रपुष्प व फल चढ़ाकर माँ सरयू को पीली  चुनरी अर्पित करके प्रार्थना किया तत्पश्चात विसर्जन घाट का निर्माण कार्य बाढ़ खण्ड विभाग द्वारा प्रारम्भ कराया गया। अन्त मे प्रसाद वितरण हुआ।  ज़ोनल प्रमुख मध्य जोन अशोक कनक, ज़ोनल प्रमुख देवकाली अतुल सिंह,  प्रमुख चौक राजेश गौड़, ज़ोनल प्रमुख जप्ती आलोक शंकर, ज़ोनल प्रमुख पश्चिमी जोन दीपक गौतम, ज़ोनल प्रमुख हैदरगंज राजेश जायसवाल, ज़ोनल प्रमुख कैण्ट पवन कुमार निषाद, ज़ोनल प्रमुख दक्षिणी जोन अखिलेश पाठक, ज़ोनल प्रमुख उत्तरी जोन चन्दन गुप्ता, सेक्टर प्रमुख चौक बजरंगी साहू एवं प्रमुख मेला कंट्रोल रूम रोहिताश्व चंद राजू आदि ने अपने अपने क्षेत्र के बारे मे बताया कि करीब करीब सभी वैकल्पिक निजी पूजा स्थलो पर माँ की प्रतिमाओ का प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजन अर्चन प्रारम्भ हो गया है। 

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *