बेरोजगार युवकों को मिलेगा रोजगार बेरोजगार युवकों को मिलेगा रोजगार
अयोध्या / (सूवि)ः-बेरोजगार युवकों को मिलेगा रोजगार 28 अक्टूबर 2020 को रोजगार मेले के आयोजन की तैयारी शुरू। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया... बेरोजगार युवकों को मिलेगा रोजगार

अयोध्या / (सूवि)ः-बेरोजगार युवकों को मिलेगा रोजगार 28 अक्टूबर 2020 को रोजगार मेले के आयोजन की तैयारी शुरू। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से 28 अक्टूबर 2020 को जनपद के बेरोजगार व प्रवासी श्रमिकों को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी सैमसंग डिस्पले प्राइवेट लिमिटेड मे रोजगार प्रदान करने हेतु लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा चयन। इस दिन कंपनी द्वारा लगभग अभ्यार्थियों का चयन किया जाना है। पूर्वाहन 10 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर बेनीगंज अयोध्या में रोजगार मेले का आयोजन किया होना सुनिश्चित हुआ है निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी सैमसंग डिस्पले प्राइवेट लिमिटेड नोएडा द्वारा ट्रेनी पद हेतु इंटर पास पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों व बेरोजगार युवाओं जिनकी उम्र 18 से 22 के बीच है का लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से करेगी। आवेदक को सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद  पर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा तथा आवेदक को अपनी यूजर आईडी के माध्यम से सैमसंग डिस्प्ले कंपनी प्राइवेट लिमिटेड नोएडा में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यार्थी पंजीयन व आवेदन किए बिना साक्षात्कार व लिखित परीक्षा में भाग नहीं ले सकता है। अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे रोजगार मेला आईडी 3467 पर दिनांक 26 अक्टूबर की सांय 4ः00 बजे तक अपना आवेदन अवश्य कर दें कंपनी का विवरण सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है। सहायक निदेशक सेवायोजन पदम वीर कृष्ण ने बताया कि और अधिक जानकारी के लिए प्रवासी श्रमिक व बेरोजगार युवक किसी भी कार्य दिवस मे सुबह 10 बजे से सांय 05 बजे तक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सुदूर अंचलों में रहने वाले प्रवासी श्रमिक एवं बेरोजगार युवक भी किसी भी कार्य दिवस में सेवायोजन कार्यालय के पटल सहायक राकेश कुमार मौर्य मो0नं0 8318363428 प्रदीप कुमार मो0नं0 9451206975, अजीत सिंह मो0नं0 9532761594 एवं दिनेश कुमार गुप्ता मो0नं0 8858108804 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। केवल पुरूष अभ्यर्थी ही करे।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *