

क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 22 और 23 नवंबर को
अयोध्याजिलेराज्य October 22, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 22 व 23 नवंबर को केटी पब्लिक स्कूल में संपन्न होगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद कुवर हरिवंश सिंह होंगें कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के प्रमुख महासचिव राघ्वेंद्र सिंह “राजू “सहित पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से प्रमुख क्षत्रिय भाग लेंगें।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा महाराणा प्रताप भवन (जनौरा) का लोकार्पण भी किया जायेगा।उक्त जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा एच बी सिंह नें बताया कि 23 नवंबर को विभिन्न प्रान्तों से आये अतिथियों की उपस्तिथि में महाराणा प्रताप भवन का उद्घाटन एवं विशेष बैठक होगी जिसमें क्षत्रिय संगठन और जनचेतना के संबन्ध में विचार करते हुए समाजिक हित से संबन्धित आगे की रणनीति तय की जायेगी,उन्होनें बताया 23 नवंबर को खुला अधिवेशन संपन्न होगा जिसमें उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रान्तों के पदाधिकारी एवं क्षत्रिय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगें तथा संगठन के विस्तार व समाज के विकास के संबन्ध में वृहद चर्चा होगी।
प्रदेश मीडिया प्रभारी पाटेश्वरी सिंह नें बतया इस कार्यक्रम के तहत पूर्वांचल में नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह व प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा संपन्न होगा।
उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम की धरती पर देश भर से आये क्षत्रिय बन्धु श्रीराम जन्मभूमि व अयोध्या का भ्रमण कार्यक्रम के तहत करेंगें।
No comments so far.
Be first to leave comment below.