

ढेमवा सम्पर्क मार्ग पर राहगीरो का चलना मुश्किल
अयोध्याजिलेराज्य October 22, 2020 Times Todays News 0

देवसरनपान्डेय
सोहावल अयोध्या / ढेमवा सम्पर्क मार्ग पर राहगीरो का चलना मुश्किल हो गया है, सडक निर्माण के लिए बडी बडी बजडिया डालकर उसपर मिट्टी डाल दिऐ जाने से सडक के किनारे बसे निवासियों के घरों मे धूल का अम्बार भर जाता है, यह धूल का अम्बार सडको पर आने जाने वाले वाहनों से उडकर इकट्ठा होता है, खाने पीने वाली वस्तुओं पर एक पर्त मिट्टी जम जाती है, सडक निर्माण इकाई बताती है सडको के किनारे बनाई जा रही नाली का निर्माण होने के बाद सडक का निर्माण शुरू हो पाना सम्भव इसी बीच नवरात्र मे इसी सडक से पूरे तहसील क्षेत्र के अलावा दूसरे थाना क्षेत्र मे रखी गई खन्डासा पूराकलन्दर कैन्ट से मूर्तियों का विर्सजन के लिए आती है इस पर प्रशासन ध्यान नही दे रहा है
No comments so far.
Be first to leave comment below.