

नहर पर अतिक्रमण
अयोध्याजिलेराज्य October 22, 2020 Times Todays News 0

राजेश तिवारी
रफीगंज अंबेडकरनगर। रफीगंज बड़ी माइनर से जो छोटी माइनर निकली है चितई पट्टी, लवइयां प्रतापपुर से होते हुए पिंडोरिया सेनपुर से मदिया पार गई है इस माइनर की हालत आए दिन दयनीय होती जा रही है।नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से नहर नाले का रूप ले रही है नहर में झाड़ियां उग रही है नहर पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है लेकिन नहर विभाग के कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है वही देखा जा रहा है कि ग्राम सभा के लोग नहर के बैंक तक मिट्टी खोदकर उठा ले जा रहे हैं लेकिन नहर विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यदि नहर विभाग ध्यान नहीं दिया तो मुसीबत बढ़ती जाएगी नहर विभाग के अधिकारी कभी नहर देखने तक नहीं आते उन्हें तो सिर्फ अपने बेतन से मतलब है। यदि नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा नहर पर अतिक्रमण नहीं रोका गया तो नहर की स्थित दयनीय हो जाएगी और किसान नहर से फसल की सिंचाई नहीं कर पाएंगे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.