

पत्रकार अजय गुप्ता पंचतत्व में विलीन , हुई श्रद्धांजलि सभा
अयोध्याजिले October 20, 2020 Times Todays 0

राजेश मिश्रा
अयोध्या
दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय सहारा रूदौली संवाददाता श्री अजय कुमार गुप्ता का पार्थिव शरीर आज 20 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे नगर के भैरवधाम स्थित श्मशान घाट पर पंच तत्व में विलीन हो गया मुखाग्नि उनके पुत्र आशीर्वाद गुप्ता ने दी। अन्तिम संस्कार में समाज सेवी डा0 निहाल रजा ,वरिष्ठ पत्रकार शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री राजेश मिश्रा, रवि कुमार वैश्य,राकेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सहारा ब्यूरो प्रभारी विमलेंद्र तिवारी ,नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली,पूर्व प्रमुख मुनव्वर अली , मो0 हनीफ अंसारी, ब्यापार मंडल के महामंत्री राजेश गुप्ता ,सिध्य मान सिंह, विधायक पुत्र आलोक चंद्र, बसपा नेता चंद्र भान पासवान ,सपा नेता शाह हयात गजाली, सभासद आशीष वैश्य, बुध राम लोधी, कुलदीप सोनकर, राम सनेही लोधी सपा नगर अध्यक्ष मो0 अतीक खान, शहीम शेख,सहित काफी संख्या में समाज सेवी, ब्यापारी ,पत्रकार,व गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे । रूदौली पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने दिवंगत श्री गुप्त के प्रति अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके असामयिक निधन से रूदौली की,निष्पक्ष पत्रकारिता का एक ध्रुव तारा अनंताकाश में विलीन हो गया है जिसका स्थानापन्न निकट भविष्य में संभव नही है परम् पिता परमेश्वर से उनकी महान आत्मा की सदगति व सभी शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुख सहन करने की सामर्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना की है । उनके आकस्मिक निधन रुदौली पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्षराजेश मिश्र के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पत्रकारों ने दिवंगत आत्माा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रंद्धाजलि सभा मे उपस्थित पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने बिचार व्यक्त किए।चौधरी अजीमुद्दीन ने श्री गुप्ता के निधन को रुदौली के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा अपने व्यक्तिव से सभी को प्रभावित करने व सरल स्वभाव होने के कारण पत्रकारो के साथ ही नगर वासियो में भी उनका काफी सम्मान था।अफसोस है कि आज वह हमारे बीच नही है फिर भी उनकी यादें हमेशा हम सभी के साथ रहेंगी।एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सभी पत्रकारो ने एक सच्चा हमदर्द खो दिया।एल एस डी पी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आदित्य पाठक ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत श्री गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर रवि वैश्य,सचीन्द्र शास्त्री,डॉ मुस्लिम,अमित मिश्रा, सन्तोष सिंह,विजय प्रताप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया।इसके पश्चात मौके पर उपस्थिति पत्रकारो ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.