

विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया
अयोध्याजिलेराज्य October 20, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 20 अक्टूबर । निर्मलीकुण्ड मे विसर्जित की जाने वाली माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने वाले भक्तो को कोई असुविधा न होने पाये इसलिए अपर जिलाधिकारी नगर डा0 वैभव शर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह ने केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के पदाधिकारियों प्रमुख संरक्षक विजय गुप्ता, सहसंयोजक गगन जायसवाल, रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय, पुलिस समन्वयक जे0 एन0 चतुर्वेदी, विद्युत प्रभारी सुप्रीत कपूर, प्रभारी घाट निर्माण संजय श्रीवास्तव एवं पंकज सिंह आदि के साथ विसर्जन स्थल निर्मलीकुण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर ने नगर निगम अयोध्या की तरफ से उपस्थित सहायक अभियंता विद्युत यांत्रिक मनोज श्रीवास्तव, सहायक अभियंता सिविल आर0 के0 तिवारी, सोमनाथ एवं श्रवण कुमार को निर्मलीकुण्ड की साफ सफाई, सम्पूर्ण प्रकाश व्यवस्था एवं बैरीकेटिंग समय पूर्व कराने का निर्देश दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित सिचाई विभाग के सहायक अभियंता संजय कुमार शुक्ला एवं जे0 ई0 जितेन्द्र प्रताप यादव को माँ दुर्गा की प्रतिमाओ के विसर्जन हेतु समयपूर्व 30 मीटर चौड़ा घाट बनाने का निर्देश दिया जिससे विसर्जन का कार्य कम समय मे सुगमता से सम्पन्न हो सके। उपरोक्त जानकारी देते हुये केन्द्रीय समिति के प्रवक्ता डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने प्रशासन से विसर्जन के दिन जनपद के अयोध्या नगर के विसर्जन स्थल निर्मली कुण्ड, अयोध्या का नया घाट, रुदौली क्षेत्र का कैथी घाट, कामाख्या घाट, रीच घाट, गोसाईगंज क्षेत्र मे महादेवा घाट, सीताराम घाट, दिलासीगंज घाट, शृंगी ऋषि घाट, पौसरा घाट, बीकापुर क्षेत्र मे भरतकुण्ड सरोवर, सिहोर घाट, ढेमवा घाट, कलाफर, दिनकरपुर घाट, तारुन स्थित विसर्जन घाट तथा बारून स्थित विसर्जन घाट पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु जल पुलिस एवं गोताखोरो की तैनाती करने तथा विसर्जन घाट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, सम्पूर्ण प्रकाश व्यवस्था, सभी घाटो पर प्रतिमा विसर्जन हेतु पर्याप्त जल, एम्बुलेन्स एवं माँ दुर्गा के भक्तो हेतु टैंकरो द्वारा शुद्ध पेयजल की उचित व्यवस्था करने की मांग की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.