

आपसी रंजिश को भी हवा देकर विपक्ष कर रहा राजनीतिकरण-रवि किशन
अयोध्याजिलेराज्य October 20, 2020 Times Todays 0

अयोध्या। अयोध्या पहुंचे सिनेस्टार और गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन का बयान। बलिया हत्या मामले पर बोले रवि किशन। कहा आरोपी के समर्थन पर बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह को संगठन ने दी नोटिस। भाजपा का कोई भी नेता सांसद से लेकर बूथ स्तर तक कोई भी गलत काम करेगा तो सरकार करेगी कार्रवाई।अपना हो या पराया जो कानून हाथ में लेगा उस पर भाजपा संगठन व सरकार करेगी सख्त कार्रवाई।प्रदेश में पिछले सरकारों के मुकाबले भाजपा सरकार में अपराध कम। चुनाव आ रहा है विपक्ष छोटे से छोटे मामले को हवा दे रहा है। कोरोना काल में जमीनी विवाद बढ़े हैं। विपक्ष आपसी रंजिश को भी हवा दे रही है। आपसी रंजिश को भी हवा देकर विपक्ष कर रहा राजनीतिकरण-रवि किशन। रवि किशन आज रामलीला में भरत की भूमिका निभाने के लिए पहुंचे हैं अयोध्या।
No comments so far.
Be first to leave comment below.