


अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने पीएम केयर्स में जमा करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन को बीस लाख पचहत्तर हजार चार सौ पिचानवे रुपये के चेक प्रदान किया। प्रधानमंत्री के आवाहन व प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सांसद लल्लू सिंह के सौजन्य से पूरे जनपद में धन संग्रह अभियान चलाया गया था। इसमें 365 लोगो ने अपनी योगदान राशि चेक के माध्यम से सांसद लल्लू सिंह को प्रदान की थी। लाकडाउन के दौरान कोरोना महामारी को लेकर कई अभियान पार्टी के द्वारा चलाये गये थे। जिसको लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने वीडियों काफेंसिंग व अन्य माध्यमों से लगातार सांसद लल्लू सिंह ने राहत व अन्य उपायों की जानकारी ली थी। पीएम केयर्स में चेक प्रदान करने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने दानदाताओं के प्रति अपना आभार व्यक्ति किया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से संघर्ष में देश के प्रत्येक नागरिक के अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई। हमारी यह सामूहिकता हमें इस संघर्ष में लगातार विजय पथ की ओर अग्रसर कर रही है। सरकार ने गरीबों की सहायता के लिए अपना खजाना खोल दिया। वहीं कई स्वयंसेवी संस्थाएं व समाजसेवी भी लगातार गरीबों व जरुरतमंदों की मद्द पूरे लाकडाउन भर करते रहे। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी लाकडाउन के दौरान गरीबों मे लगातार राशन किट व भोजन के पैकेट का वितरण किया।
मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि लाकडाउन के दौरान जनता की जरुरतों को पूरा करने को लेकर सांसद लल्लू सिंह ने कैम्प कार्यालय से पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निदेर्शित किया। जनपद में लाकडाउन के दौरान राशन किट व भोजन के पैकेट वितरित करने की लगातार समीक्षा की। जनपद में कोई अभावग्रस्त न रहे और कोई भूखा न सोने पाये इसका पूरी तरह से ध्यान रखा गया। इसके साथ में कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम जनता को मास्क व सेनेटाईजर उपलब्ध कराये गये जिससे संक्रमण खतरा कम से कम हो सके।

No comments so far.
Be first to leave comment below.