

विद्यालयों में संक्रमण बढ़ा तो प्रशासन होगा जिम्मेदार :उदय राज मिश्र
अम्बेडकर नगरजिले October 18, 2020 Times Todays News 0

अनुज यादव
अम्बेडकरनगर।जिले के 375 माध्यमिक विद्यालयों में अबतक एक भी विद्यालय सेनेटाइज न कराये जाने को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने कड़ा एतराज जताते हुए इसे विद्यार्थियों सहित शिक्षकों एवम कर्मचारियों के जीवन के साथ धोखा करार दिया है।संघ नेताओं ने स्पष्ट शब्दों में ऐलान किया है कि यदि विद्यालयों में संक्रमण बढ़ा तो सुरक्षा हेतु जिम्मेदार किसी भी अधिकारी से दो दो हाथ करने से संघ पीछे नहीं हटेगा।
इस बाबत माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र ने बताया कि जिले में 60 ऐडेड विद्यालयों सहित राजकीय और वित्तविहीन को मिलाकर कुल 375 माध्यमिक विद्यालय हैं।जिनमें 19 अक्टूबर से 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को रोटेशन में बुलाकर औपचारिक शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया शुरू करने का सरकारी फरमान जारी हो चुका है।जबकि अभीतक एक भी विद्यालय न तो सेनेटाइज कराया जा सका है और न 30 प्रतिशत से ज्यादा अभिभावक ही अपने पाल्यों को खतरे के मुंह में भेजने को तैयार हैं।
दिलचस्प बात तो यह है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग आएदिन आदेशों पर आदेश निर्गत जरतर हुए विद्यार्थियों की चाक चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने का फरमान प्रधानाचार्यों और विद्यालय प्रबंधकों को दे रहा है जबकि हकीकत में फण्ड के अभाव के चलते जिले का एक भी विद्यालय अभी पढाई के लिए तैयार नहीं है।
माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रशासन और शासन से मांग की है कि प्रत्येक विद्यालय में सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित कराने के साथ साथ थर्मल स्क्रीनर,सेनेटाइजर,मास्क,साबुन और पेयजल की समुचित व्यवस्था होनेतक विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ न किया जाए।संघ ने विभागीय अधिकारियों से भी आग्रह किया है कि महज हवाई आदेशों को निर्गत कर वे अपने पल्ले न झाड़ें अन्यथा संक्रमण फैलने पर संघ व्यापक जनांदोलन चलाने के लिए बाध्य होगा।संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीप्रकाश त्रिपाठी के मुताबिक पढाई से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों के स्वास्थ्य की चिंताओं को लेकर संघ मंथन कर रहा है औरकि प्रत्येक विद्यालय के सम्पर्क में भी है।यदि कहीं पर हालात जटिल होते हैं तो संघ चुप नहीं बैठेगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.