

श्री रामचरित मानस के अनवरत पाठ का समापन
अयोध्याजिले October 18, 2020 Times Todays News 0


राजेश मिश्रा
अयोध्या
रुदौली (अयोध्या )——– रूदौली नगर के कायस्थाना मोहल्ले में स्थित अति प्राचीन श्री राधा कृष्ण के मंदिर में पुरुषोत्तम मास के अवसर पर एक माह तक लगातार साय काल 7 से रात्रि 10 बजे तक श्री राम चरित्र मानस का अनवरत पाठ सामाजिक दूरी को रखते हुए स्थानीय भक्तो द्वारा किया गया । समापन अवसर पर सूरज पाण्डेय के पौरोहित्य में पूर्णाहुति यज्ञ प्रातः काल सम्पन्न हुआ जिसके यजमान शैलेंद्र श्रीवास्तव बृजेंद्र श्रीवास्तव रहे ।
संपन्न यज्ञ में श्रद्धालु नर -नारियो ने अपनी आहुतियां डाली कार्य क्रम मेंंयुवा भाजपा नेता हिमांशु गर्ग द्वारा भंडारे का पूर्ण दायित्व संभाला । अन्य सहयोगियों में ओम प्रकाश विश्वकर्मा, गंगा प्रसाद ,लल्लू कौशल , अरुण गुप्ता कुश कौशल रवि गुप्ता साकेत धवन पंकज आर्य बबलू आदि लोग रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.