

घर के अन्दर रोशनदान से लटकी मिली लाश,संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत
जिलेबस्ती October 18, 2020 Times Todays 0

परशुराम वर्मा
बस्ती
रुधौली बस्ती। मुकामी थाना क्षेत्र के वार्ड न.6 विन्ध्यवासिनी नगर के मोहल्ला रघुनाथपुर निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी। घर के अन्दर महिला की लाश रोशनदान से रस्सी के सहारे लटकती पायी गयी है। दरवाजा अन्दर से बन्द था। इसकी सूचना मृतका की सासु ने थाने पर दी।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के मुहल्ला रघुनाथ पुर निवासी संदीप कुमार की 22 वर्षीय पत्नी मंगीता शनिवार रात में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। विवाहिता गले में रस्सी बाँध घर के अन्दर बने रोशनदान से लटकी हुई थी। सूचना के उपरान्त प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र मय टीम मौके पर पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा अन्दर से बन्द था। बगल में बिना फाटक का दरवाजा जो सादे ईंट से ढका हुआ था जिसकी 6 -7 ईटे नीचे गिरी हुई थी से अंदर झांक कर देखा गया तो महिला रस्सी से लटकी हुई थी जिसका एक सिरा रोशन दान से बंधा हुआ है। मृतका के पिता निरंजन जो सिद्धार्थ नगर जनपद के कोतवाली बांसी अंतर्गत मसिना ख़ास गाँव के निवासी है को मृत्यु की सूचना दिया गया। मायके वालोंं के आने के बाद दरवाजा खोला गया और लाश को उतरवा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही थी।
बताया जाता है कि महिला की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसका पति संदीप दो माह पहले बाहर कमाने गया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.