

परियोजना स्तरीय गुणवत्ता चक्र सम्मेलन का आयोजन
अम्बेडकर नगरजिले October 18, 2020 Times Todays News 0

डॉ मनीराम वर्मा
अंबेडकर नगर
एनटीपीसी लिमिटेड, टाण्डा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के सरगम आडिटोरियम में दिनांक 17 अक्टूबर, 2020 को परियोजना स्तरीय गुणवत्ता चक्र सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन का उद्घाटन परियोजना प्रमुख के.एस.रावत ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबन्धक (परिचालन एवं अनुरक्षण) एस.के.सिन्हा, महाप्रबंधक (कमीशनिंग) जे.सेनशर्मा, महाप्रबंधक (मेकैनिकल इरेक्शन) आर.के.सिन्हा, महाप्रबंधक ( चिकित्सा सेवाएं) डा0 उदयन तिवारी एवं परियोजना की 08 क्वालिटी सर्किल टीमें उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभी को सम्बोधित करते हुए परियोजना प्रमुख श्री रॉव ने कहा कि इस सम्मेलन से परियोजनाओं में कार्यरत कर्मचारियों की गुणवत्ता तथा कार्य करने की शैली मे भी सुधार आयेगा। इसे उत्तरोत्तर बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी क्वालिटी सर्किल टीमों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि वैसे तो हमारे लिए सभी टीमें अच्छी है लेकिन हमारे निर्णायक मंडल प्रदर्शन की बारिकीयों को ध्यान में रखते हुए चयन करेगी।
सर्वप्रथम क्वालिटी सर्किल की टीमों का तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल महाप्रबंधक (कमीशनिंग) जे.सेनशर्मा, महाप्रबंधक (मेकैनिकल इरेक्शन) आर.के.सिंह एवं अपर महाप्रबंधक (एफ.क्यू.ए.) अनूप मिश्रा द्वारा केस स्टडी प्रस्तुतीकरण के आधार पर निर्णय लिया गया, जिसमें अभ्यूदय क्वालिटी सर्किल को प्रथम, अल्फा क्वालिटी सर्किल को द्वितीय तथा सरयू सिनर्जी क्वालिटी सर्किल को तृतीय घोषित किया गया परियोजना स्तरीय गुणवत्ता चक्र सम्मेलन में चयनित सभी टीमें, क्षेत्रीय स्तर पर होने वाले क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में अपनी सहभागिता देंगी। कार्यक्रम का संचालन परियोजना की वरि. प्रबंधक (व्यावसायिक उत्कृष्टता) इला मंडलिया एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबन्धक (व्यावसायिक उत्कृष्टता) बी के.रॉय ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में कोविड-19 हेतु जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.