

शिक्षक सभा की जिला इकाई घोषित
अयोध्याजिलेराज्य October 17, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 17 अक्टूबर 2020। समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन शिक्षक सभा ने आज अपनी जिला इकाई को घोषित कर दिया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों को मजबूत बनाया जा रहा है इसी क्रम में समाजवादी शिक्षक सभा ने भी अपनी कमेटी को आज घोषित कर दिया। श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश कमेटी व जिला कमेटी के संयुक्त संस्तुति के बाद कमेटी के स्वरूप को अंतिम रूप दिया गया ।उन्होंने बताया कि शिक्षक सभा के पदाधिकारियों की घोषणा के बाद अब पार्टी का पूरा ध्यान आने वाले विधानसभा चुनाव के पांचों विधानसभाओं पर है जहां शिक्षक सभा के कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ पहुंचकर इस बार पांचो विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का परचम लहराएंगे ।श्री सिंह ने बताया कि कुल 31 सदस्यीय जिला कमेटी तथा 5 विधानसभा अध्यक्षों की घोषणा की गई है, विधानसभा अध्यक्ष गण अपनी 21 सदस्यीय कमेटी अति शीघ्र गठित कर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करेंगे।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि शिक्षक सभा की कमेटी घोषित होने के बाद अब शिक्षक गण जिले के तमाम विधानसभाओं में पहुंचकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। समाजवादी शिक्षक सभा कि आज घोषित कमेटी में मुख्य रूप से शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह उपाध्यक्ष संत प्रसाद मिश्र, विमल सिंह यादव, महासचिव डॉ घनश्याम यादव कोषाअध्यक्ष रमेश कुमार सिंह सचिव अमर नाथ सिंह, रामचंद्र वर्मा ,आनंद शुक्ला, अवनीश प्रताप सिंह, डॉ नागेंद्र सिंह, डॉक्टर हनुमान मिश्र, तहसीलदार सिंह, अक्षतेेश्वर दुबे, जगन्नाथ यादव ,मृत्युंजय सिंह, मोहम्मद अजहर अली उस्मानी, डॉक्टर चंद्रप्रकाश चौधरी,अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा, मिल्कीपुर विधान सभा अध्यक्ष राम चेत यादव, रुदौली विधानसभा अध्यक्ष राम कैलाश यादव, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अरविंद कुमार दुबे गोसाईगंज विधानसभा अध्यक्ष विजय निगम कार्यकारिणी सदस्य खलीक अहमद खान, डॉ आर के यादव, कुंवर नृपेंद्र सिंह ,रविंद्र गुप्ता ,अमिताभ श्रीवास्तव, प्रभाकर सिंह, अंबुज मालवीय, रणधीर सिंह, लालचंद यादव, सत्य प्रकाश, डॉ हरी नारायण ओझा, अमित कुमार मौर्य, संतोष मौर्य ,डॉ मनोज कौशल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे l
No comments so far.
Be first to leave comment below.