

जिलाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में 17 कर्मचारी अनुपस्थित
अयोध्याजिलेराज्य October 16, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 16 अक्टूबर 2020 (सूवि)ः-जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने निर्माण खंड-2 लोक निर्माण विभाग का किया आकस्मिक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान व्यक्तिक सहायक देवराज, प्रशासनिक अधिकारी भारत भूषण लाल, प्रधान सहायक राजेश कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ सहायक श्रीमती वंदना, मानवेंद्र प्रताप सिंह, राहुल यादव, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, अमितेश कनौजिया, रामसूरत, महेश कुमार, कनिष्ठ सहायक श्रीमती मिथिलेश, लाल बहादुर, विजय प्रताप सिंह, सूरज वर्मा, हिमांशु सिंह, व दफ्तरी अभय राज (कुल 17 कर्मचारी) पाए गए अनुपस्थित। अधिशासी अभियंता इं0 रूपेश मणि त्रिपाठी भी निरीक्षण के दौरान ही हुए उपस्थित। जिलाधिकारी अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन रोकने तथा आगामी तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए दिये निर्देश। निरीक्षण के दौरान प्रयोगशाला में जांच हेतु आई गिट्टी व अन्य निर्माण सामग्रियां व फाइलें अव्यवस्थित रूप से रखी हुई पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने सुव्यवस्थित रुपए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में कार्यालय की गैलरी में, महिला शौचालय के पास कार्यालय के अंदर साफ-सफाई का अभाव पाया गया, गैलरी में लगी जाली के किनारे पान थूका हुआ पाया गया, कार्यालय के पर्दे भी गंदे पाएगये, वाशबेसिन के नीचे भी काफी गंदगी पाई गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को संपूर्ण कार्यालय में साफ सफाई कराने व फाइलों को सुव्यवस्थित कराने के निर्देश दिए गए, उन्होंने महत्वपूर्ण फाइलों को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से रखने, निष्प्रयोज्य फाइलो के नष्टीकरण कराने तथा अन्य निष्प्रयोज्य सामानों का नीलाम कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यालय में अनिवार्य रूप से कोविड हेल्प डेस्क संचालन कराने तथा आगंतुकों का रजिस्टर में संपूर्ण विवरण अंकित कराने के निर्देश भी दिए गए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.