

मुलायम के दीर्घायु के लिए हवन पूजन
अयोध्याजिलेराज्य October 16, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या- 16 अक्टूबर/ समाजवादी पार्टी विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा की अगुवाई में पहाड़गंज शक्तिपीठ काली मंदिर में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के दीर्घायु एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन पूजन की गई। लीलावती कुशवाहा ने कहा कि जब जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी किसानों नौजवानों व्यापारियों महिलाओं दलितों को आगे बढ़ाने के लिए जनहित में कार्य किए । सपा के वरिष्ठ नेता इंद्रपाल यादव ने कहा कि किसान हित नौजवान हित एवं व्यापारी हित जो कार्य कर दिए कोई भी सरकार नहीं कर पाई। सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि नेताजी को स्वस्थ रहना देश हित में जरूरी है आज गांव गांव गली गली लोग नेता जी के लिए हवन पूजन प्रार्थना करते हैं कि नेताजी स्वस्थ हो, एवं दीर्घायु हो हवन पूजन में पलिया शाहबदी के प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर राम प्रताप यादव रानी बाजार के प्रधान दुर्गेश सोनी सरस्वती यादव मुन्ना यादव पूजा यादव अजय यादव दिलीप यादव स्नेह लता तिवारी ज्योति श्रीवास्तव हरीनाथ यादव ओम प्रकाश यादव अलका कुशवाहा आदि लोगों ने दीर्घायु होने की कामना की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.