

स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश 19 से
अयोध्याजिलेराज्य October 16, 2020 Times Todays 0

अयोध्या। का0सु0 साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष (बी0ए0, बी0एस-सी0 एवं बी0काम0) में प्रवेश दिनांक 19.10.2020 से किया जायेगा, प्रवेश हेतु आॅनलाइन उपलब्ध अंक-पत्र मान्य होेगंे, जिसे अभ्यर्थी को स्वहस्ताक्षरित करके देना होगा। प्रवेश का समय प्रातः 11ः00 बजे से 02ः00 बजे तक निम्न विवरणानुसार स्थानों पर होगा, यह जानकारी प्रवेश संयोजक-डाॅ0 फौजदार यादव ने दी। प्राचार्य डाॅ0 नर्वदेश्वर पाण्डेय ने महाविद्यालय परिसर में आने वाले प्रवेशार्थियों को कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करने की सलाह दी है।
कक्षा स्थान
बी0एस-सी0 द्वितीय वर्ष वनस्पति विज्ञान प्रयोगशाला
बी0एस-सी0 तृतीय वर्ष गणित विभाग
बी0ए0 द्वितीय वर्ष भूगोल विभाग
बी0ए0 तृतीय वर्ष सैन्य विज्ञान विभाग
बी0काम0 वाणिज्य विभाग
No comments so far.
Be first to leave comment below.