

कार्यकर्ताओं के साथ हवन व पूजन
अयोध्याजिलेराज्य October 16, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 16 अक्टूबर 2020 । पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के दीर्घायु होने व उनके स्वास्थ को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी में कार्यकर्ताओं के साथ हवन व पूजन किया ।इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी श्री यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान से प्रार्थना की। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक के रूप में मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को हमेशा एकजुट किया ऐसे में पार्टी को अभी उनकी बहुत जरूरत है ।श्री पांडे ने कहा कि आज अयोध्या में हवन पूजन के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के दीर्घायु होने की कामना की गई साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा के पूर्ण बहुमत की सरकार बने इसकी भी प्रार्थना कार्यकर्ताओं ने की ।श्री पांडे ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है ऐसे में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता की तबीयत सुधारने के लिए हनुमान लला के दरबार में हाजिरी लगाई है। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज सुबह ही पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन कार्यकर्ताओं के साथ हनुमानगढ़ी पहुंचे और पूरे विधि विधान से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के दीर्घायु होने के लिए पूजन अर्चन किया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।हवन पूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद्र यादव, नंद कुमार गुप्ता, अध्यक्ष छात्र संघ आभास कृष्ण यादव कान्हा, अभिषेक दास, सुरेश यादव, राकेश यादव ,अमन सागर, आशीष दास, मणि रामदास ,प्रीतम दास, घनश्याम यादव, श्यामू यादव व आदि मौजूद रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.