

चोरी की साइकिल व ठेलिया के साथ दो गिरफ्तार
अयोध्याजिलेराज्य October 16, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाज़ार मवई अयोध्या/ प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देश में उपनिरीक्षक हरिवंश यादव सिपाहियों के सहित शारदा सहायक नहर द्वय के समीप वाहन चेकिंग में लगे हुए थे।कि मवई चौराहा की ओर से आ रही एक पिकप को रोका और वाहन की तलाशी ली।तलाशी के दौरान पिकप मे से एक तीन पहिया ठेलिया साइकिल व अवैध गांजा बरामद हुआ।मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पिकप पर सवार शैलेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ मदन पुत्र रामप्रकाश मिश्रा निवासी कटघरा मजरे जखौली थाना पटरंगा व अकबर अली उर्फ अण्दबली पुत्र वाहिद अली निवासी ग्राम बड़ैला नरायनपुर थाना राम सनेहीघाट बाराबंकी को हिरासत में लेकर पूँछताक्ष शुरू की।उपनिरीक्षक हरिवंश यादव ने बताया पूँछ ताक्ष में दोनों अभियुक्तों ने चोरी की बात स्वीकार की है। थाना अध्यक्ष पटरंगा अशोक कुमार ने बताया बरामद ठेलिया व साइकिल को अभियुक्तों ने विगत दिनों कोतवाली रूदौली के शुजागंज क्षेत्र से चोरी किया था।जिसका मुकदमा भी रूदौली कोतवाली में दर्ज है।वही अभियुक्तों के पास से बरामद तीस हजार रुपये भी लूट के है जो बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में किया था।इन्होंने बताया पिकप वाहन को सीज कर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.