

सार्वजनिक रूप से नहीं किया जायेगा रामलीला का मंचन
अयोध्याजिलेराज्य October 16, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ आगामी दिनों में रामलीला व नव दुर्गा पूजा कार्यक्रमों तथा दशहरा के मद्देनजर कल कोतवाली रुदौली में पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक सभी संभ्रांत व्यक्तियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के मध्यस्थ संपन्न हुई कोविड-19 महामारी के चलते इस बार रामलीला तथा दुर्गा पूजा कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से न मनाने तथा जारीगाइड लाईन के अनुरूप ही मनाने की अपील की गई।
उप जिला अधिकारी रुदौली विपिन सिंह ने कहा कि हम सभी को शासन द्वारा जारी आदेशों का अनुपालन करना है।किसी भी रूप में सार्वजनिक रूप से त्यौहार न मनायें।आस पास की मंदिर में ही मूर्तिस्थापित कर वहीं सोशल डिस्टेंशिग का अनुपालन करते हुए मां भगवती की पूजा अर्चना आराधना करें, रूदौली क्षेत्राधिकारी डाॅ0 धर्मेंद्र कुमार यादव ने कहा पूर्व की भाँति सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति पूजन नही होना चाहिए जिन्हे मूर्ति रखनी है वे किसी मंदिर अथवा व्यक्तिगत स्थान पर ही मूर्ति स्थापित कर जारी एड वाइजरी का पालन करें।
आगे कहा गया रामलीला का मंचन सार्व जनिक न होकर कुछ सीमित लोगों द्वारा ही मंचन संभव है यदि व्यक्ति चाहे तो लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से मंचन प्रसारित कर सकता है परंतु मूर्ति स्थापन एवं राम लीला मंचन हेतु प्रशासन से मंजूरी लेना आवश्यक है। यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी स्थिति में कोविड-19 की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करना अनिवार्य हो जाएगा।
बैठक में उप जिलाधिकारी विपिन सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव, कोतवाल रुदौली कृष्णकांत यादव,उप निरीक्षक ब्रह्म दत्त पांडे किला चौकी, प्रभारी वीरेंद्र पाल नयागंज उप निरीक्षक ,एडवोकेट अनिल मिश्रा,आशीष शर्मा, कुलदीप सोनकर,सचींद्र शास्त्री,राजकिशोर सिंह,तथा सभी रामलीला समितियो के सम्मानित अध्यक्ष/आयोजक एवं
क्षेत्र व कस्बे के सम्मानित नागरिक जागरूक लोग तथा बुद्धिजीवी वर्ग उक्त
शांत कमेटी की बैठक में मौजूद रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.