

स्वस्थ रहने के लिए योग से बेहतर कोई दूसरा साधन नहीं: पंडित दिनेश कुमार
जिलेबाराबंकीराज्य October 16, 2020 Times Todays News 0

शोभित मिश्रा
बाराबंकी / जिले के ब्लॉक बंकी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्थान में पिछले कई दिनों से चल रहे योग शिविर का आज समापन हो गया ।समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित निदेशक पंडित दिनेश कुमार ने कहा कि योग में वह ताकत है जिसने बड़े-बड़े रोगों का निदान कर दिया है, ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए योग से बेहतर कोई दूसरा साधन नहीं हो सकता। उपनिदेशक देवमती ने कहा कि योग के चलते लोगों की तमाम समस्याओं का हल निकाला गया है ,योग के जरिए बड़े से बड़े बीमारी का भी इलाज अब संभव हो गया है। इस मौके पर गया प्रसाद पांडे राज लक्ष्मी वर्मा गौरव वर्मा दीपक सैनी सतीश विश्वकर्मा अमित कुमार रावत रघुवर दयाल आशुतोष कुमार मंजू वर्मा संजना वर्मा नेहा बैसवार हेमा शिवरानी मानसी वर्मा नवनीत कुमार आदि मौजूद रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.