

अवध विश्वविद्यालय की वेबसाइट को अपग्रेड किया गया
अयोध्याजिलेराज्य October 15, 2020 Times Todays 0

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की वेबसाइट को अपग्रेड किया गया। डिजीटल क्रांति के युग में कई सुविधाओं से युक्त विश्वविद्यालय की साइट का उद्घाटन कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने की। सूचना के युग में डिजीटल माध्यम से छात्र-छात्राओं को और सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से कई फीचर्स से अपग्रेड किया गया है। विश्वविद्यालय की हेल्प लाइन नम्बर जारी कर सूचनाओं की पारदर्शिता को और सुविधाजनक बनाया गया है। वेबसाइट को रिडिजाइन होने से वर्चुअल टूर के माध्यम से सूचना प्राप्तकर्ता को और आसानी हो पायेंगी,विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं छात्रों के बारे में सम्बन्धित सूचनाएं पोर्टल पर प्रदर्शित होगी, विश्वविद्यालय के साइट अपग्रेडेशन से साइट ओपेन करते समय वर्चुअल टूर सम्भव हो पायेगा। इसी साइट पर शिक्षकों एवं अधिकारियों के प्रोफाइल को भी सरलता से एक्सेस किया जा सकता है। वेबसाइट पर व्हाट्सअप नम्बर के माध्यम से भी सूचनाएं प्राप्त हो सकेगी। उद्घाटन के अवसर पर कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने कहा कि वेबसाइट के अपग्रेडेशन से छात्रों को सीधे तौर पर संवाद करने में सरलता होगी। विश्वविद्यालय के प्रोग्रामर रवि मालवीय ने बताया कि छात्र सूचनाओं को पोर्टल पर आसानी से देख सकेंगे और समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नम्बर का उपयोग कर पायेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, इंजीनियर पारितोष त्रिपाठी, गिरीश चन्द्र पंत, अनुराग श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.