

अभियुक्त से चैटिंग मामले में एसओ निजामाबाद सस्पेंड
आजमगढ़जिले October 15, 2020 Times Todays 0

अभिषेक पाठक / सौरभ सिंह
आजमगढ़ – आज़मगढ़ में 2 दिन पूर्व चाकू मार कर दो की हत्या के मामले में घोर लापरवाही व घटना के मुख्य अभियुक्त से व्हाट्सएप पर लगातार चैटिंग का मामला सामने आने पर कार्यवाही की गई है। थानाध्यक्ष निजामाबाद का व्हाट्सएप पर चैटिंग वायरल हुआ था। हत्या आरोपी से पैसे के लेन देन की चर्चा हो रही थी जिस पर एसपी ने एसओ को निलंबित कर दिया। एसपी के अनुसार 9 सितम्बर को टिकट दलाल आरिफ पकड़ाया था जिसमें उसका पुत्र वासिफ भी नामजद था लेकिन उसको अभी तक नहीं पकड़ा जा सका था जिसपर वह मौक़ा पा कर हत्या की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल उसकी अभी भी तलाश है। थानाध्यक्ष निजामाबाद अनवर अली का व्हाट्सएप चैट वीडियो वायरल हो रहा है। चैट में कुछ पैसे के लेनदेन की बात हो रही थी और अभियुक्त की मदद की बात हो रही थी। एक महीने पहले मुकदमा लिख गया था। जिसमें अभियुक्त वासिफ व उसके पिता आरिफ पर रेलवे टिकट जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें पिता को जेल भेज दिया गया था और पुत्र अभियुक्त आरिफ फरार चल रहा था। दो दिन पहले चकिया में चाकू से दो लोगो की हत्या कर दी गई थी। हत्या के मुख्य अभियुक्त का पिता आरिफ रेलवे टिकट में जलसाजी के मामले में जेल भेजा जा चुका है। आरिफ से थानाध्यक्ष की व्हाट्सएप पर चैटिंग वायरल है जिसमें मालूम हो रहा है कि इन दोनों में काफी गहरी दोस्ती रही है ऐसे में जब मुख्य अभियुक्त के पिता से एसओ की चैटिंग की बात सामने आ रही तो मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी ने कार्रवाई की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.