

सड़क हादसे मे तीन घायल
अयोध्याजिलेराज्य October 15, 2020 Times Todays News 0

अनिल कुमार
रौजागांव अयोध्या/ कोतवाली रूदौली क्षेत्र के भेलसर टिकैत नगर मार्ग पर वीती रात तेज रफतार बाइक ने ठेलिया में जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये ,प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली के भेलसर चौकी क्षेत्र के भेलसर टिकैत नगर मार्ग पर बनगावा गांव के निकट तेज रफतार से आ रही बाइक ने लकड़ी ले जा राही ठेलिया मे जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज की बाइक सवार दो लोग व टेलिया चालक गम्भीर रुप से घायल हो गये, घटना की सूचना डायल. 112 को दी सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच तीनो घायलो मोहम्मद रशीद पुत्र साबित अली 22 शानू पुत्र मोहम्मद मुशीर 18 निवासी गण हलीम नगर शुजागंज व हरिकेश पुत्र राम प्रताप निवासी ग्राम सभा अल्हवाना भेलसर को निकटतम चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली मे उपचार के लिएभर्ती कराया गया जहॉं चिकित्सक मो फहीम ने बताया कि घायल हुए तीनो युवको को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
No comments so far.
Be first to leave comment below.