किसानों ने धरना दिया किसानों ने धरना दिया
अयोध्या 14 अक्टूबर 2020 / राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने धर्मपुर, गंजा,कुट्टिया के किसानों के साथ सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में  धरना दिया जिसकी... किसानों ने धरना दिया

अयोध्या 14 अक्टूबर 2020 / राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने धर्मपुर, गंजा,कुट्टिया के किसानों के साथ सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में  धरना दिया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने किया तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने किया ।धरने के माध्यम से सात सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल राजभवन लखनऊ  को सम्बोधित जिला अधिकारी अयोध्या के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार अयोध्या दयाशंकर तिवारी को सौंपा। ज्ञापन में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने गन्ना मूल्य 450 रूपए प्रति कुंतल घोषित कर चीनी मिल 10 नवंबर तक चालू कराने श्रीराम एयरपोर्ट अयोध्या में अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का मुआवजा एक समान कार्य एक समान मुआवजा के आधार पर देते हुए धर्मपुर, गंजा, कुशमाहा सरेठी के किसानों के न्याय दिलाने किसान  ऋण माफी योजना में पात्रता सूची में शामिल किसानों के खाते में ऋण माफी की रकम दिलाने एवं जनपद अयोध्या के हैदरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कटौना में युवक आशीष वर्मा के अपहरण के बाद हत्या हो जाने में  घोर लापरवाही बरतने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को दण्डित कर आशीष वर्मा को न्याय दिलाने तथा विगत दिनों भारत सरकार द्वारा लाए गए तीन किसान विरोधी बिल वापस कराने की मांग की। धरने को संबोधित करते हुए रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि पिछले पेराई सत्र का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान अभी तक नहीं हुआ किसान इस कोरोना काल में भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है मिलें चलने वाली हैं अभी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का दाम घोषित नहीं हुआ उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बंद से बदतर है आए दिन हत्या बलात्कार चोरी छिनौती डकैती की घटनाएं हो रही है धर्मपुर गंजा कुशमाहा के किसानों को बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है धर्मपुर के किसानों को मात्र 8 लाख रुपए प्रति बीघा मुआवजा देना उनके साथ घोर अन्याय है इन सभी किसानों को एक समान कार्य एक समान मुआवजा के आधार पर जनौरा के बराबर एक समान मुआवजा मिलना चाहिए वहीं युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा ने कहा कि विगत दिनों भारत सरकार द्वारा लाए गए तीनों अध्यादेशों से किसानों का उत्पीडन बढ़ जायेगा स्टाक की सीमा समाप्त होने से बाजार में महंगाई बढ़ जायेगी ये तीनों बिल पूर्णतः किसान विरोधी है इसे तत्काल सरकार को वापस लेना चाहिए इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा, युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, छात्र नेता बब्लू यादव, युवा रालोद मंडल महासचिव सुनील शर्मा, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बेचूलाल ज्ञान, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ शान्ती देवी, युवा रालोद जिला उपाध्यक्ष अमित पांडेय, जितेंद्र यादव, सुरजीत वर्मा, रामबक्स वर्मा,रामलौट तिवारी,करियाराम वर्मा, विश्वनाथ वर्मा, साहब बक्श, जितेंद्र प्रताप वर्मा,श्याम बिहारी यादव, दुर्गा पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *