

नहीं रहे डॉ. सूर्य प्रकाश तिवारी
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य October 14, 2020 Times Todays News 0

अम्बेडकरनगर।
बाबा बरूआ दास डिग्री कॉलेज परुईया आश्रम के प्राचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश तिवारी का भोर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।वह अपने गांव भारीडीहा में रह रहे थे। निधन की खबर सुनते ही शिक्षा जगत समाजवादी विचारधारा के लोगों तथा कटेहरी क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
सपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार डॉ सूर्य प्रकाश तिवारी क्षेत्र में विकास पुरुष के नाम से ख्याति लब्ध पूर्व मंत्री रविंद्र नाथ तिवारी के पुत्र थे।डॉ सूर्य प्रकाश समाज सेवा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम थे ।उनके निधन पर दैनिक व साप्ताहिक फैजाबाद की आवाज तथा टाइम्स टूडेज न्यूज़ चैनल के संपादक सुरेश पाठक, वरिष्ठ पत्रकार त्रियुग नारायण तिवारी, मजदूर नेता एस पी चौबे आदि ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है।डॉ. सूर्य प्रकाश तिवारी की अंतेष्टिआज सहजवरा सरयू घाट पर की गयी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.