

उर्स- ए- आला हजरत मनाया गया
अयोध्याजिलेराज्य October 14, 2020 Times Todays 0

जाहिद खां वारसी
अयोध्या/ शहर जामा मस्जिद टाट शाह में उर्स ए आला हजरत मनाया गया जहा जनाब मौलाना फैसल खान नायब इमाम मरकजी मस्जिद टाट शाह व जनाब मुफ्ती मोइनुद्दीन अशर्फी जी का खिताब हुआ जिसमें सरकार आला हजरत की फजीलत बयान की गई और लगभग 2:45 पर सरकार आला हजरत साहब का कुल शरीफ हुआ इसी तरह शहर की मशहूर दरगाह शाह इब्राहिम शाह अयोध्या शरीफ में भी बाबा जुनैद कादरी व बाबा उवैस रजा की जानिब से उर्स ए आला हजरत मनाया गया इसी तरह शहर की विभिन्न मस्जिदों दरगाहो पर शहर के इमामो आलिमो ने सरकार आला हजरत की शान बयान करते हुए आपको नजरों नेयाज पेश की और अपनी मोहब्बत का इजहार किया
No comments so far.
Be first to leave comment below.