

पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ की जा रही हैवानियत : लीलावती कुशवाहा
अयोध्याजिलेराज्य October 12, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 12 अक्टूबर समाजवादी पार्टी की गोष्टी हनुमत नगर जनौरा में की गई जिसकी अध्यक्षता ज्योति श्रीवास्तव ने किया तथा संचालन अलका कुशवाहा ने किया, गोष्ठी को संबोधित करते हुए सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने कहा कि डॉक्टर लोहिया का विचार था की समता संपन्नता ही लाना समाजवाद है परंतु आज आर्थिक स्थिति से देश प्रदेश की हालत बहुत ही खराब है, डॉ०लोहिया के विचारों को समाजवादी पार्टी के संरक्षकमुलायम सिंह यादव ने महिलाओं के प्रति पंचायत चुनाव में 33 परसेंट का आरक्षण उत्तर प्रदेश में लागू किया जिससे आधी आबादी को सम्मान मिल सके ,श्रीमती कुशवाहा ने कहा और भी प्रदेशों में जैसे गुजरात में महिलाओं का आरक्षण नहीं है। दुख इस बात की है सम्मान तो अलग है पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ हैवानियत जैसे बर्ताव किया जा रहा है ,श्रीमती कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि सत्ता में बैठे कुशवाहा मौर्य समाज के लोग सत्ता में आने के लिए बहुत से प्रलोभन दिए। परंतु पूरे प्रदेश में कुशवाहा मौर्य समाज के लोगों की हत्याएं हो रही हैं कोई दुख प्रकट करने भी नहीं जाता? गोष्टी को सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा डॉ राम मनोहर लोहिया ने नारा दिया था सोशलिस्ट बाधी गांठ पिछड़े पांवे 100 में 60 पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यक को एवं वंचितों की आवाज को हिंसा से सरकार दबा रही है, गोष्ठी को वरिष्ठ नेता इंद्रपाल यादव ने कहा कि सरकार बेटी लेकर पर चल रहे हैं सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है ।मुकेश यादव दुर्गा गुप्ता मनीषा यादव श्वेता यादव पूनम यादव सरस्वती यादव खुशीराम यादव सत्यप्रकाश यादव बबली मौर्य सरस्वती तिवारी सुनरा यादव रेखा यादव आदि लोगों ने संबोधित किया ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.