

पी0जी0 पाठ्यक्रमों में 48 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
अयोध्याजिलेराज्य October 12, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में संचालित विभिन्न पी0जी0 पाठ्यक्रमों में आज 12 अक्टूबर, 2020 को 48 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराकर प्रवेश प्राप्त कर लिया है। काउंसिलिंग प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक पं0 दीन दयाल उपाध्याय भवन में स्थित ईडीपी में हुई। इसमें एम0एस0सी0 बायोकमेस्ट्री, एम0एस0सी0 बायोटेक्नोलाॅजी, एम0एस0सी0 इन्वायरमेंट साइंस, एम0ए0 इंग्लिश विषय के अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई।
आवासीय प्रवेश समिति के उपसमन्वयक डाॅ0 अनिल यादव ने बताया कि आज विभिन्न पी0जी0 पाठ्यक्रमों में 48 अभ्यर्थियों ने आॅनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश प्राप्त कर लिया है। जो अभ्यर्थी किसी कारणवंश आज प्रवेश शुल्क जमा नही कर पाये है वे अपने विषय से सम्बन्धित विभाग में जाकर प्रवेश शुल्क जमाकर प्रवेश प्राप्त कर सकते है। कल 13 अक्टूबर, 2020 को मास्टर आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन एग्री बिजनेस, मास्टर आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन हाॅस्पिटलिटी मैनेजमेंट, मास्टर आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन टूरिज्म मैनेजमेंट, मास्टर आॅफ बिजनेस फाइनान्स एण्ड कंट्रोल में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग के समय अभ्यर्थियों को आॅनलाइन शुल्क जमा करने के लिए एटीएम कार्ड साथ में लाना होगा। आज की काउंसिलिंग प्रक्रिया उपसमन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 डीएन वर्मा की उपस्थिति में डाॅ0 शशिकला सिंह, डाॅ0 नीलम सिंह, ईडीपी प्रोग्रामर रवि मालवीय, अनुराग श्रीवास्तव, विवेक कुमार सहित अन्य ने काउंसिंलिंग कराई।
No comments so far.
Be first to leave comment below.