

घटना के लिए स्थानीय पुलिस जिम्मेदार : कांग्रेस
अयोध्याजिलेराज्य October 12, 2020 Times Todays 0

अयोध्या/ थाना रौनाही के भग्गू का पुरवा में जमीन के विवाद में दबंगों की पिटाई से मृत झगरू निषाद के परिजनों एवं उपरोक्त प्रकरण के भुक्तभोगी निषाद परिजनों से अयोध्या जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अखिलेश यादव मिलकर सारी परिस्थितियों को जानकर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कांग्रेस पार्टी उनके दुख में उनके साथ खड़ी है श्री यादव ने कहा कि पूरी घटना के लिए स्थानीय पुलिस जिम्मेदार है क्योंकि जब पीड़ित ने पहले ही इस संबंध में शिकायत दर्ज करा रखी थी जिस पर स्थानीय पुलिस ने अनसुना करते हुए कोई कार्यवाही नहीं की जिस पर इतनी बड़ी घटना घटित हुई उन्होंने कहा पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज किया जाना घोर निंदनीय है श्री यादव ने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना दबंगों द्वारा निषादों के घरों को जला देना एवं बुरी तरह से बहुत से लोगों का घायल होना बिना पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से संभव नहीं है उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए और जो भी दोषी हो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए।जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट बनाकर अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को प्रेषित कर दिया गया है प्रवक्ता शरीफ ने बताया कि कांग्रेस पार्टी किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय नहीं होने देगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु जो भी लड़ाई होगी वह लडी जाएगी। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, जिला महासचिव रामस्नेही निषाद,जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दानिश जिया,दिनेश यादव,हरिंगटनगंज ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव,मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात यादव,जिला सचिव लाल मोहम्मद,जिला सचिव रूद्र प्रताप सिंह रिशु,अमरजीत रावत, राकेश यादव गुड्डू,नीरज यादव आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.