

डॉ. राम मनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि देकर मनाई गई पुण्यतिथि
अयोध्याजिलेराज्य October 12, 2020 Times Todays 0

समाजवाद के पुरोधा महान मानवतावादी युगपुरुष डॉ राम मनोहर लोहिया के 53 वी पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर मनाई गई सर्वप्रथम चौक स्थित राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया फिर पार्टी कार्यालय गुलाब बाड़ी पर जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने डॉ राम मनोहर लोहिया को याद करते हुए कहा कि डॉक्टर साहब युगपुरुष थे उनकी कहीं बातें आज भी प्रासंगिक है और आगे भी रहेगी पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए डॉक्टर साहब ने कहा था कि उन्हें विशेष अवसर दिया जाने की जरूरत है उन्होंने कहा था कि समानता और समृद्धि लाए बिना आजादी और लोकतंत्र मे बेमानी होगी । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने इस मौके पर कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया के दिखाए गए रास्ते पर चलकर समाज को और ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है ।उन्होंने कहा की डॉक्टर लोहिया ने इस समाज के लिए जितने कार्य किए हैं वह अब मील का पत्थर साबित हो चुके है, ऐसे महापुरुष कई सदियों में एक बार जन्म लेते हैं ऐसे में उन्हें अपना आदर्श मानकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को समाज हित के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए ।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि डॉक्टर लोहिया की पुण्यतिथि पर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और डॉक्टर लोहिया द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव ,बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष के के पटेल, बृजेश सिंह चौहान, शैलेंद्र यादव, ओ पी पासवान ,जसराज यादव, अंसार अहमद बब्बन, तरजीत गौड, सादिक उर्फ बाबू ,दीपक यादव राधे ,ननकन यादव ,भानु यादव ,अहमद अली, रिक्की यादव, विजय यादव, इश्तियाक खान ,प्रथम प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.