

अब हर माह दुकानदारों को करानी होगी कोरोना जांच
जिलेबस्तीराज्य October 12, 2020 Times Todays News 0

परशुराम वर्मा
रुधौली बस्ती। कोरोना काल में बाजार खुलने के साथ संक्रमण की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ गयी है। जिसे देखते संक्रमण की गति पर प्रतिबंध लगाने के लिए उपजिलाधिकारी रुधौली नीरज प्रसाद पटेल द्वारा एक दिशा निर्देश जारी किया गया। जारी दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्येक व्यापारी को हर माह अपनी व अपने सहयोगी की कोरोना जांच करानी होगी और इसकी रिपोर्ट अपने दुकान पर चस्पा भी करनी होगी। उपजिलाधिकारी द्वारा लिखित आदेश जारी कर सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वह प्रत्येक माह की एक से पंद्रह तारीख के भीतर सीएचसी रुधौली जाकर अपनी कोरोना जांच कराएंगे तथा इसके नेगेटिव आने की रिपोर्ट अपनी दुकान पर चश्पा करेंगे। 16 से 22 तारीख तक राजस्व व पुलिस टीम प्रमाण पत्रों की जांच करेगी। जो भी दुकानदार बिना प्रमाण पत्र के व्यापार करता पाया जाएगा, उस पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.