

बिना अनुमति नहीं स्थापित की जा सकेगी दुर्गा प्रतिमाएं
जिलेबस्तीराज्य October 12, 2020 Times Todays News 0

परशुराम वर्मा
रुधौली बस्ती। आगामी दशहरा त्यौहार के मद्देनजर शनिवार को थाना सभागार में शान्ति समिति की बैठक हुई। जिसमे कोरोना महामारी ( कोविड 19 ) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र द्वारा पढ़ कर सुनाया गया। उन्होंने कहा कि इसका हर हाल में पालन किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा किसी भी दशा सरकारी दिशा निर्देशो का उलंघन नहीं होना चाहिये अन्यथा की दशा में कोविड 19 के नियमो के तहत कार्रवाई हो सकती है। एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल ने कहा कि तहसील क्षेत्र में बिना अनुमति के कोई भी प्रतिमा स्थापित नहीं की जायेगी। अनुमति स्थल पर साबुन, सेनेटाईजर रखना अनिवार्य होगा, हर कार्यकर्ता को मास्क पहनना होगा और शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। समय समय पर नियमित इस्तेमाल में लाये जाने वाले पानी की टोटी व दरवाजे के हैंडल को सोडियम क्लोराइड से सेनेटाइज किया जाएगा। उपजिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी भी टला नहीं है इसलिए हर नागरिक का यह कर्तब्य है कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाये। दुर्गा प्रतिमाओ के पास 60 वर्ष से अधिक व 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को लेकर न जाएं। इस मौके पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान, पुलिस कर्मी के साथ साथ तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.