

जंगलराज में तब्दील हो चुका प्रदेश :गंगा सिंह यादव
अयोध्याजिलेराज्य October 12, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 12 अक्टूबर 2020। सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बाल संरक्षण गृह में हुई रवि गौड़ की मौत पर संरक्षण गृह के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। पार्टी ने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि मृतक की मौत की जांच कराई जाए और सरकार 25 लाख रुपए का मुआवजा मृतक के परिजनों को दे। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में प्रदेश जंगलराज में तब्दील हो चुका है और तो और अब तो जेलों में भी हत्या की जा रहे हैं। श्री यादव ने रवि गौड़ के मौत मामले में उनके परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग भी की। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने इस प्रकरण पर कहा कि समाजवादी पार्टी ने पहले ही कहा था कि योगी सरकार प्रदेश को ऐसे मुकाम पर ले जाएगी जहां से वापस लौटना बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है और लोग जेलों में भी मारे जा रहे हैं यह इस सरकार की गिरती साख का बेहतरीन उदाहरण है। पूर्व मंत्री श्री यादव ने रवि गौड़ मौत मामले की न्यायिक जांच कराते हुए परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ समयबद्ध तरीके से कार्यवाही किए जाने की भी मांग उठाई। इस अवसर पर छोटे लाल यादव, कृष्ण कुमार पटेल, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, एजाज अहमद, ननकन यादव, चंद्र प्रकाश यादव, जय सिंह यादव आदि मौजूद रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.