

जनौरा के हिसाब से जमींन का मुआवजा मिलना चाहिए:रालोद
अयोध्याजिलेराज्य October 12, 2020 Times Todays 0

अयोध्या / रालोद अयोध्या का एक प्रतिनिधिमंडल रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल की अगुवाई में धर्मपुर के किसानों से की मुलाकात और वहां के किसानों की समस्या से अवगत हुआ जिसे केन्द्रीय नेतृत्व नई दिल्ली को सौंपेगा।इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि वहां के किसानों की मांग है कि यह श्रीराम एयरपोर्ट शहर से दूर कम कीमती जमीन पर बनाया जाय या उसमें प्रयुक्त होने वाली सभी ज़मीनों का एक-समान मुआवजा जनौरा के हिसाब से दिया जाय चूंकि जो काम जनौरा के जमीन पर होगा वही कार्य में हमारी भी जमींन का प्रयोग किया जायेगा इसलिए हम लोगों को भी जनौरा से हिसाब से जमींन का मुआवजा मिलना चाहिए। वहां जाकर रालोद प्रतिनिधिमंडल ने देखा कि उन गांवों में बहुत घनी आबादी है यहां की जमीन अधिग्रहण होने पर बहुत अधिक संख्या में लोग बेघर हो जायेंगे उन्हें दर दर की ठोकरें खाने पड़ेंगे। वहां की जमीन भी बहुत उपजाऊ कृषि योग्य भूमि है जिसे कम दामों में अधिग्रहण करना कतई उचित नहीं है । रालोद प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि चूंकि इन किसानों की जमीन बहुत ही कीमती है इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार को यहां जमीन का सर्किल रेट बढ़ा कर सभी किसानों को जनौरा के बराबर एक समान मुआवजा मिलना चाहिए जिससे उन्हें अपनी नई गृहस्थी बनाने में आसानी हो उन्हें दर दर की ठोकरें न खानी पड़े। यदि वहां के किसानों की मांग न मानी गई और जबरदस्ती जमीन का अधिग्रहण किया गया तो इसे रालोद कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा रालोद हमेशा किसानों गरीबों मजदूरों के साथ खड़ा है उनके साथ अन्याय होने पर रालोद आंदोलन करने को मजबूर होगा। रालोद प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा, अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बेचूलाल ज्ञान, छात्र नेता बब्लू यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, युवा रालोद मंडल महासचिव सुनील शर्मा, जितेंद्र यादव, सुरजीत वर्मा शामिल रहे इस मौके पर गांव के राम लौट तिवारी, अशोक उर्फ़ बंटी, गंगा राम, राजन यादव, मक्कू लाल, सूरजीत वर्मा,हनुमान यादव,दुखीराम,सालिक राम यादव, मस्त राम, अशोक कुमार, मुन्ना यादव, सुध्दू रावत, विपीन, श्याम विहारी, दिलीप,धर्मराज,शशीलता,शशीकला,कार्न्ती मुख्य रूप से मौजूद रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.