

सत्ता तो सुअवसर देख रोटी सेंक लेती है…..
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य October 10, 2020 Times Todays News 0

सत्ता तो सुअवसर देख
रोटी सेंक लेती है
वोटों की अगर चाहत
ये चारा फेंक देती है
भूखों मर रहे लोगों को
तड़पा मार देती है
गिद्धों को जिला मन में
ये टुकड़े डाल देती है
इसकी तासीर तेजाबी
जलाकर खाक करती है
गुंडों को मसीहा कह
खुद से माफ करती है
खादी की सफेदी में
काले काम करती है
सड़क की गिट्टियां बिकवा
इमारत नाम करती है
चुनावों की बजे घण्टी तो
जनता तक पहुंचती है
चौराहों पे माइक ले
सिंहों सी गरजती है
शिक्षक हों या हो कोई
गोया चुप्प रहती है
मरे कोई तो मर जाये
ये बिल्कुल घुप्प रहती है
जिन्हें तड़पा के मारे ये
उसे सहला भी मारी है
शास्त्री औ अटल बिन अब
सियासत एक बीमारी है।
-उदयराज मिश्र
No comments so far.
Be first to leave comment below.