

शातिर गैंगेस्टर गिरफ्तार
अयोध्याजिलेराज्य October 10, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज अयोध्या। कोतवाली पुलिस ने देसी अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व 1 किलो से अधिक गांजे के साथ एक शातिर गैंगेस्टर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि अमसिन के बोधीपुर नहर के पास कई मामलों में वांछित अपराधी रणजीत कुमार उर्फ लल्लू अपने एक साथी के साथ बोधीपुर नहर के पास किसी घटना को अंजाम को देने के लिए खड़ा है। इसके बाद पुलिस ने इसे पकड़ने का जाल बिछा दिया। उपनिरीक्षक दिवाकर यादव वा अक्षय पटेल सूझबूझ के साथ गैंगेस्टर अभियुक्त को दबोच लिया। उनके पास से एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस 1 किलो 100 ग्राम अवैध गाजा भी बरामद की गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि रणजीत कुमार उर्फ लल्लू स्वः रामनाथ उम्र 19 वर्ष निवासी अशरफपुर बरवां थााना अहिरौली का रहने वाला है। जिस पर गोसाईगंज मेें कई संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं। यह अपराधी टॉप टेन में शामिल है जो अपने साथियों के मारपीट लूटपाट तथा अवैध नशे का कारोबार करता है। यह भी गैंगस्टर अपराधी है। हाल ही में जेल से छूटा था इसके बाद फिर से अवैध नशे के कारोबार मे लिप्त हो गया। इस अपराधी पर भी गोसाईगंज कोतवाली में कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इसे गिरफ्तार करने वाले टीम मेंं उपनिरीक्षक दिवाकर यादव, उप निरीक्षक अक्षय कुमार पटेल, दीवान इंद्रेश यादव, हेड कांस्टेबल शेषनाथ सिंह, छोटू पासवान के शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.