

एडी बेसिक ने किया विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण
अयोध्याजिलेराज्य October 10, 2020 Times Todays 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या /एडी बेसिक मनोज कुमार गिरि ने मवई विकास खंड क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय पूरे शाह लाल का औचक निरीक्षण किया।विद्यालय में पंजीकृत
छात्र-/छात्राओं की संख्या अधिक देखकर उन्होंने विद्यालय परिसर में और शौचालय की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।और ई पाठशाला की व्यवस्था पर जोर दिया।कोरोना काल में चल रही शिक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए एडी बेसिक मवई पहुंचे और वहां के हाइवे पर स्थित एक विद्यालय का निरीक्षण किया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे शाह लाल में ड्रेस वितरण की जानकारी ली।अध्यापकों की उपस्थिति से संतुष्ट नजर आए।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा प्रधानाध्यापक मो0 कलीम मौजूद रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय में साढ़े चार सौ से अधिक बालक बालिकाएं पंजीकृत है।जिसके मानक के अनुरूप शौचालय की संख्या बहुत कम है।जिसकी वजह से शौचालय के निर्माण का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया है।ताकि भविष्य में विद्यालय में शिक्षा रत छात्र/ छात्राओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े
No comments so far.
Be first to leave comment below.