

बेटी को जलाकर मार डालने का आरोप
अयोध्याजिलेराज्य October 10, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ कोतवाली रूदौली क्षेत्र के हरिहरपुर बलैया गांव में एक विवाहिता को जलाकर मार डालने की तहरीर विवाहिता के पिता ने कोतवाली रुदौली में दी है। तहरीर के मुताबिक थाना मवई क्षेत्र के लोहटी सरैया गाव के इबरार खान ने अपनी बेटी शबनम बानो की शादी गत वर्ष 29 अप्रैल 2019 को कोतवाली रूदौली के हरिहरपुर बलैया गाव के तबरेज के साथ किया था। पिता के मुताबिक निकाह के बाद बेटी की तबीयत खराब हो गई।इस बात को लेकर पति और ससुराली जन परेशान करते रहते थे और एक महीने पहले फोन पर पुत्री और बेटा को जलाकर मार देने की धमकी दी थी।शुक्रवार की सुबह पांच बजे मेरी पुत्री शबनम बानो को पति तबरेज,ससुर फारुख,देवर छोटू,ननद शाहजहां और सास ने मिलकर जला दिया है।जिसकी जिला अस्पताल ले जाते समय मौत ही गई रुदौली कोतवाल कृष्ण कांत यादव ने बताया कि तहरीर मिली है।जाच कर यथोचित कार्यवाही की जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.