

कोरोना को हराने को दी जा रही आहुति
अयोध्याजिलेराज्य October 10, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज। विश्व एवं नगर के कल्याण के लिए तमसा तट के सत्संग घाट पर चल रहे रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने शंकर-पार्वती का पूजन किया। इसके साथ ही कोरोना को हराने के लिए रुद्र महायज्ञ के हवन में आहुतियां दीं, रामकथा भी सुनाई गई। 11 अक्तूबर को रुद्र महायज्ञ का समापन होगा।रुद्र महायज्ञ का आयोजन वर्ष 1990 से स्व. शिव कुमार जायसवाल व स्व. लक्ष्मी प्रसाद वोकई कल्लू कसौधन की अध्यक्षता में महंत बाबा गंगा गिरी के सान्निध्य में शुरू हुआ, जो अनवरत जारी है। रुद्र महायज्ञ में प्रतिदिन सुबह शंकर-पार्वती के पूजन व हवन का आयोजन होता है। शाम को रामकथा पर चर्चा होती है जिसमें नगर सहित आसपास के लोग काफी संख्या में जुटते हैं।आरती पूजन के बाद श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं। रुद्र महायज्ञ में विशेष तौर पर कोरोना को हराने को आहुति दी जा रही है। पंडित रामनारायण ने बताया कि यह संजोग 120 वर्षों के बाद हो रहा है जो महालय के बाद शारदीय नवरात्र पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी नेताप्रदीप जायसवाल ने बताया कि रुद्र महायज्ञ के समापन पर पूरे नगर में प्रसाद वितरित कराया जाएगा। भंडारे में भारी संख्या में संत-विद्वान शामिल होंगे।कार्यक्रम में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीनाथ गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद पप्पू, गोपीनाथ रामलीला कमेटी कोषाध्यक्षअशोक मोदनवाल, कन्हैयालाल त्रिपाठी, गिरजा शंकर पांडे संजय परागव हेमंत कसौधन आदि उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.