


मुख्यालय से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र ‘फैजाबाद की आवाज’ ने विगत पाँच वर्षों से अनवरत बेबाक बात और सच का साथ दिया है। वरिष्ठ समाज सेवियों, प्रबुद्ध मनीषियों, सुधी चिन्तकों एवं साहित्यकारों की अभिव्यक्तियों को जनहित में प्रकाशित करते हुए इस समाचार पत्र ने वर्तमान कोरोना काल में डिजिटल इण्डिया की बढ़ती आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आनलाईन न्यूज चैनल टाइम्स टूडेज की एक अनोखी पहल की है। आम आदमी से जुड़ी ऐसी तमाम चीजें, समस्यायें या उनकी बातें जिन्हें रोजाना के अखबारों में जगह नहीं मिल पाती, उसकी व्यापकता, पूर्णता अनदेखी रह जाती हैं। यह न्यूज चैनल उसी दबती, टूटती, आवाज में छिपी कराह का पैरोकार है। जन सामान्य की साम्प्रतिक व्यस्तताओं को देखते हुए इसका प्रकाशन प्रारम्भ किया गया है। इसकी व्यापकता, सत्यता और विश्वसनीयता लोक कल्याण की अनेक प्रवृत्तियों की हिमायती है और रहेगी। गाँव से लेकर शहरों तक की ताजा खबरों एवं लोकोपयोगी विचारों को त्वरित जानने के लिए timestodays.com लाग इन करना ना भूलें।