

जाति के आधार पर हो रहा गरीबों का उत्पीड़न: आनंद सेन यादव
अयोध्याजिलेराज्य October 9, 2020 Times Todays 0

अयोध्या 9 अक्टूबर 2020। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार रास्ते से भटक गई है जिस तरह से पूरे प्रदेश में जाति के आधार पर गरीबों का उत्पीड़न हो रहा है यह निंदनीय है ।शहीद भवन पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज अपने चरम पर है ,अपराधिक घटनाओं में इस कदर इजाफा हो रहा है कि लोगों का अब घर से बाहर निकलना दूभर हो चला है। उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है। श्री यादव ने कहा कि गरीबों के साथ जिस तरह से उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं उसने प्रदेश की भाजपा सरकार की कलई खोल दी है, जातिगत आधार पर जिस तरह से लोगों को निशाना बनाया जा रहा है यह बेहद निंदनीय है। श्री यादव ने 2 दिन पूर्व थाना रौनाही क्षेत्र के भग्गू का पुरवा में हुए जमीनी विवाद का जिक्र करते हुए बताया कि इस मामले में दोहरा मापदंड अपना कर पीड़ित को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज इसी क्रम में पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्हें घटना से अवगत कराया ।श्री यादव ने बताया कि इस घटना को लेकर एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित पक्ष के साथ किसी भी प्रकार का कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा ।श्री यादव ने यह भी कहा कि अगर पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। पूर्व मंत्री ने इस मामले में पीड़ित पक्ष के सिया राम निषाद भानु प्रताप निषाद फूलचंद निषाद अंकित निषाद देवी लाल निषाद बृजलाल निषाद व राजेंद्र कुमार निषाद को भी साथ में लेकर एसएसपी से मुलाकात की। पत्रकार वार्ता के दौरान सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव पूर्व विधायक जय शंकर पांडे जिला उपाध्यक्ष व बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद, अनिल यादव बबलू युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह राणा ,सपा के वरिष्ठ नेता लड्डू लाल यादव समेत सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र रावत भी मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.