

मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप
अयोध्याजिलेराज्य October 9, 2020 Times Todays News 0

अभिषेक पाठक / सौरभ सिंह
आज़मगढ़ / सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवापार गांव में बीएलओ के संग प्रधान व दबंगों द्वारा मारपीट व दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है जिस पर क्षेत्र के बीएलओ आक्रोशित हो उठे और उन्होंने प्रधान व दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। जल्द कार्रवाई न होने पर उन्होंने कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी है। जब इस घटना को लेकर सुनीता यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह
अजमतगढ़ विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय भरौली की शिक्षामित्र है और ड्यूटी बतौर बीएलओ ग्राम पंचायत देवापार में लगी हुई है। उन्होंने आरोप लगाय कि गांव के प्रधान ने उसे फोन कर बुलाए और जब मै अपने पति के साथ प्रधान के गांव पहुँची तो प्रधान मतदाता सूची लेकर पढ़ने लगे। इसी दौरान कई लोगों के नाम सूची में शामिल करने को लेकर प्रधान के भाई व भतीजे ने मुझे और मेरे पति को कई थप्पड़ जड़ दिया। प्रधान ने भी उन्हें गलियां देते हुए वहां से भगा दिया। दबंगों की पिटाई व प्रधान के दुर्व्यवहार से दुखी बीएलओ सुशीला यादव ने ब्लाक पर पहुंचकर अन्य बीएलओ को घटना की जानकारी दी। सुशीला यादव ने बताया कि मेरे साथ प्रधान ने अभद्रता की है और इस अभद्रता के लिए प्रधान के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए ताकि किसी बीएलओ के साथ भविष्य में कोई प्रधान इस तरह की घटना न कर सके । इसके बाद अजमतढ़ ब्लाक के बीएलओ आक्रोशित हो उठे और प्रधान व दबंगों पर कार्रवाई की मांग किया। पीड़ित बीएलओ ने एसडीएम को पत्रक दिया है। एसडीएम ने बीएलओ के लेटर पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए आगे के लिए प्रेषित कर दिया। वही कोतवाल नंद कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है।अगर मेरे पास इस तरह की कोई शिकायत आएगी तो जांच कर उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.