

थाली से गायब हो रही दाल और सब्जी
अयोध्याजिलेराज्य October 9, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की थाली से दाल और सब्जी गायब करना शुरू कर दिया। अरहर की दाल लगभग डेढ़ सौ से ऊपर जा रहा है। उड़द की दाल भी लगभग 140 के भाव में बिक रहा है। आम आदमी की थाली से दाल और सब्जी धीरे-धीरे गायब हो रही है। सबसे आश्चर्यजनक बात है कि हर बात में आंदोलन करने वाले विरोधी दल चुपचाप बैठे हैं। और जनता बुरी तरह महंगाई से त्रस्त हो गई है। कभी कहा जाता था दाल रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ। दाल खरीदना मुश्किल हो रहा है और सब्जी में भी आग लगा हुआ है, सीमितआमदनी मैं जीवन बसर करने वालों के सामने महंगाई की मुसीबत खड़ी हो गई है। बात केवल दाल और ताजा सब्जी की नहीं है। अन्य जीवन के उपयोग की वस्तुएं भी महंगी होती चली जा रही है। चाहे चावल हो अथवा चीनी। चाय पत्ती हो अथवा मसाला। सब के भाव आसमान पर जा रहे हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.