

ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत,एक घायल
अयोध्याजिलेराज्य October 8, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई (अयोध्या)/ पटरंगा थाना अंतर्गत हाइवे चौकी क्षेत्र के जरैला गांव के समीप ट्रैक्टर पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी मवई में भर्ती कराया जंहा इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।वही एक का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक वृहस्पतिवार की दोपहर को मोहनलाल पुरवा निवासी पवन उर्फ नन्हे व पूर्व प्रधान सुरेश कुमार वर्मा खेत की जुताई करने जा रहे थे।जरैला गांव के समीप अचानक छुट्टा जानवर को बचाने के चक्कर मे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गया।जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुचे हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव हमराही कांस्टेबल आकाश कुमार कांस्टेबल सुशील पाल ने तत्काल दोनों घायलों को सीएचसी मवई ले गए।जंहा इलाज के दौरान पवन उर्फ नन्हे उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई।वही घायल सुरेश कुमार वर्मा का इलाज चल रहा है।
हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि दोनों घायलों को सीएचसी मवई में भर्ती कराया गया था जंहा इलाज के दौरान पवन उर्फ नन्हे की मौत हो गई।मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.