


शोभित मिश्रा
बाराबंकी
प्रदेश में हो रहे लगातार किसानों व महिला उत्पीड़न को लेकर के भारतीय किसान यूनियन आजाद के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की व प्रदेश उपाध्यक्ष निहाल अहमद सिद्दीकी अगुवाई में बाराबंकी स्थित गन्ना दफ्तर में दिया गया ज्ञापन इसमें किसानों की समस्या के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा की मांंग गई। ज्ञापन में विभिन्न मांगों में सरकार द्वारा जो कृषि बिल लाया जा रहा है उसे वापस किया जाए तथा बिल के विरोध प्रदर्शन में तथा किसान संगठनों के पदाधिकारियों पर जो राज्य सरकार द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज किए गए हैं उन्हें तत्काल खत्म किया जाए ।
इन्हीं मांगों के साथ अन्य तमाम मांगों को लेकर किसान महापंचायत का आयोजन हुआ मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार भीड़ को शांत कराया कराते हुए उनकी मांगों को मानते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए ज्ञापन लिया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार यादव प्रदेश, उपाध्यक्ष श्री निहाल अहमद सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष श्री लालजी यादव महिला जिला अध्यक्ष नीलम सैनी ,मसौली ब्लाक अध्यक्ष , इहतशाम, युवा जिला अध्यक्ष श्री नवीन यादव, सदर विधानसभा अध्यक्ष श्री दिनेश यादव वह भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे I
No comments so far.
Be first to leave comment below.