

पत्रकार महासंघ ने तहसीलों में सौंपा ज्ञापन
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य October 7, 2020 Times Todays News 0

राजेश कुमार तिवारी
अयोध्या।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पत्रकारों के उत्पीड़न पर पूरी तरह से आक्रोशित हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी के नेतृत्व में प्रेस क्लब में बैठक कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या सत्य प्रकाश सिंह को सौंपा। पत्रकारों ने जिला अध्यक्ष बलराम तिवारी के नेतृत्व में 11 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए मांग किया है कि राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए। ब्लॉक व तहसील, जिले पर नियुक्त सभी पत्रकारों को मान्यता प्रदान की जाए और स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवहन की सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाए। सरकार द्वारा सम्मानजनक मानदेय निर्धारित किया जाए। पत्रकारों की हत्या अथवा अन्य परिवार को कम से कम 25 लाख की आर्थिक मदद और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्रदान करने की व्यवस्था भी की जाए। 25 साल की उम्र पार कर चुके पत्रकारों को गुजारा भत्ता के रूप में कम से कम 10 हजार रुपये महीने की व्यवस्था की जाए।
इस मौके पर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनंतराम पांडे,जिला संयोजक अरुण कुमार पांडे,महासचिव सूर्य कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष रघुवर दयाल तिवारी,जिला सचिव रमानिवास पाण्डेय, जिला संयुक्त सचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश जायसवाल, मिल्कीपुर संयोजक विजय पाठक, जिला ऑडिटर रामेन्द्र चतुर्वेदी ,राजेश मिश्रा संयुक्त सचिव बीकापुर, नरसिंह सिंह, सज्जन कुमार पाठक, देवेंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
बीकापुर तहसील अध्यक्ष अध्यक्ष केके शुक्ला की अगुवाई में एसडीएम बीकापुर को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला सचिव राजेंद्र पाठक, संयुक्त सचिव रमेश यादव, राकेश तिवारी, जिला प्रचार मंत्री अजय तिवारी और संगठन से जुड़े अरुण मिश्रा, पुष्पेंद्र मिश्रा, राघवेंद्र मिश्रा, विवेक तिवारी, दिलीप उपाध्याय, शिवकुमार तिवारी, अमित सिंह, दिग्विजय सिंह, मनोज तिवारी, उमाकांत विश्वकर्मा, हरिओम पांडेय, योगेंद्र नाथ उपाध्याय, संतोष पांडेय, हरिओम तिवारी, आलोक सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।
सोहावल तहसील अध्यक्ष सुरेश सिंह बाबा की अगुवाई में जिला कोषाध्यक्ष रामकलप पाण्डेय, देवी प्रसाद वर्मा, मोहम्मद फहीम, अखिलेश्वर मिश्रा, गौरव मिश्रा, पीके पांडेय, मोहम्मद रफीक व अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष सुधीर मिश्रा आदि द्वारा एसडीएम सोहावल को ज्ञापन सौंपा गया।
मिल्कीपुर तहसील अध्यक्ष वेदप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में सुनील तिवारी, रोहित कुमार सिंह, शिवाकांत तिवारी, शुभांकर तिवारी, कृष्ण कुमार सिंह, सत्यनारायण तिवारी, मित्रसेन यादव, योगेंद्र प्रताप सिंह, बद्री विशाल तिवारी, वकार अहमद आदि पत्रकारों ने मिल्कीपुर एसडीएम अशोक कुमार शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.