

झोलाछाप चिकित्सकों की भरमार
अयोध्याजिलेराज्य October 7, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ मवई थाना क्षेत्र के विभिन्न कस्बों, बाजारों, चौराहों तथा गांवों में झोलाछाप चिकित्सकों की भरमार है किंतु स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय सहित जिले के आला अफसरों तक सब कुछ जानते हुए भी इन अनाधिकृत झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई करने को कौन करें स्थलीय जांच करना भी मुनासिब नहीं समझा जाता जिसके चलते उक्त झोलाछाप चिकित्सकों के हौसले आसमान छू रहे हैं जिसके कारण आज ये अवैध चिकित्सक आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ में मशगूल है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सुनबा निवासी इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक अंशुमान ने बताया कि मेरे गांव व पड़ोसी गांव कसारी के साथ साथ नेवरा बाजार, सैदपुर बाजार, बाबा बाजार भक्त नगर चौराहा, उमापुर चौराहा धरमगंज आदि कई
प्रमुख स्थानों पर झोलाछाप चिकित्सक का बोलबाला हैं जो आम जनमानस को फायदा कम नुकसान अधिक पहुंचा रहे हैं, बताते चलें मान्यता प्राप्त चिकित्सक अंशुमान सिंह द्वारा गत अप्रैल 2019 को चिकित्सा अधीक्षक मवई को पंजीकृत डाक से एक शिकायती पत्र भेजा, अगस्त तक कोई समुचित उत्तर ना मिलने तथा किसी भी प्रकार की जांच व कार्रवाई न देख जनसूचना अधिकार के तहत सूचना मांगने पर लिखित रूप से चिकित्सा अधीक्षक मवई ने सितंबर में
आधी अधूरी सूचना देते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या से अवैधानिक तरीके से क्लीनिक चला रहे झोला छाप चिकित्सकों पर कार्रवाई हेतु अनुमति मांगी गई है अतः अनुमति प्राप्त होने के उपरांत पुलिस बल के साथ कार्रवाई की जाएगी किंतु पूरे एक साल का समय बीत गया न विभागीय
उच्च आला अफसर ने अनुमति दिया और न ही साहब ने तथाकथित डॉक्टर साहबों पर कार्रवाई की जहमत उठाई।तदोपरांत अंशुमान सिंह ने गत तीन जुलाई 2020 को मुख्य चिकित्सा अधिकारीअयोध्या व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को जरिए डाक शिकायती पत्र भेजा परंतु परिणाम शून्य निकला
No comments so far.
Be first to leave comment below.