

समाधान दिवस में आई 99 शिकायत
अयोध्याजिलेराज्य October 7, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में संबंधित विभाग के आला अफसर व कर्मचारी निस्तारण करे।बार बार एक ही प्रकरण की शिकायत नहीं आना चाहिये।पीड़ित मजबूर मजलूम को न्याय मिलना चाहिए।एकबार धरातल पर निस्तारण हो जाने पर शिकायतकर्ता दोबारा तहसील के चक्कर नही लगाएगा।ये बातें तहसील रुदौली मेंआयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने अपने अधीनस्थों को सम्बोधित करते हुए कही।सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरह निवासी पूरेखान रूदौली के नगर पालिका में मकान नम्बर दर्ज कराने,राम नाथ निवासी कंचन पुरवा ने
सार्वजनिक इंडिया मार्का 2 नल हैंड पंप दुरुस्त कराने, जातरी देवी निवासी हलीम नगर ने अवैध निर्माण रुकवाने व अतिक्रमण हटवाने ,समर बहादुर सिंह निवासी फिरोज पुर पवारान ने रास्ते पर दबंगों द्वारा किए गए अतिक्रमण रुकवाने, मो0 राशिद निवासी पूरेखान रूदौली ने मकान नम्बर दुरुस्त कराने,गंगा प्रसाद निवासी पूरे मोती व तस्लीम निवासी पूरे गुजर ने धारा 24 के अंतर्गत पैमाइश कराने,लल्लू निवासी हयात नगर ने पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने,त्रिभुवन दत्त निषाद निवासी शेखाना रूदौली ने लेट्रिन के गंदे पानी इकट्ठा होने से रोकने के सम्बंध सहित 99 शिकायतें दर्ज की गई।जिनमे 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य राजस्व अधिकारी पी डी गुप्ता,क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र यादव,कोतवाल रूदौली के के यादव,थाना पटरंगा के वरिष्ठउपनिरीक्षक सुधाकर यादव,थाना मवई के उपनिरीक्षक यू वी सिंह,नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार आदि अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी कर्मचारी संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.